स्वच्छ भारत मिशन

उदयपुर, 27 फरवरी, 2025 को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के स्मार्ट गांव हींता पंचायत समिति भीण्डर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जागरूकता दिवस मनाया गया। डॉ. आर.एस. राठौड़, समन्वयक, समार्ट विलेज ने बताया कि माननीय राज्यपाल महोदय के स्मार्ट विलेज पहल के अतंर्गत ग्राम हींता का चयन किया गया है। मात्स्यकी के एन.एस.एस. के 40 छात्रों ने ग्राम हींता में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। अटल सेवा केन्द्र के परिसर में साफ-सफाई की गई विधार्थियों ने साफ-सफाई के नारे लगाये गये तथा गांव का भ्रमण किया। स्वच्छता के संबंधित एक नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया जिसमें विधार्थियों ने गांव मेे होने वाली मौसमी बिमारियों से बचाव के उपाय बताये गये साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थानों की भी सफाई की गई। इस अवसर पर हुकम चंद मीणा ने सभी विधार्थियों को एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों का समाज में महत्व तथा साफ-सफाई के नारे लगवायें। प्रगतिशील कृषक एवं ग्रामीणों ने बढ़े उत्साह से रैली का स्वागत किया एवं आश्वासन दिया कि गांव की साफ-सफाई का पुरा ध्यान रखा जायेगा। इससे गांव का वातावरण स्वच्छ बना रहेगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!