सिविल सेवा खेलों का कार्यक्रम जारी

उदयपुर, 28 अगस्त/ 5वी अन्तर जिला सिविल सेवा टेनिस, 7वीं बैडमिंटन एवं तीसरी टेबल टेनिस प्रतियोगिता अलवर जिले मे 13 से 15 सितंबर तक तथा 9वीं बास्केटबॉल तथा 8वी वॉलीबॉल प्रतियोगिता हनुमानगढ जिले मे 3 से 5 अक्टूबर तक व राजस्थान राज्य अर्न्त संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता (टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, कबड्डी टेनिस, किक्रेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल) 21 से 23 दिसंबर तक जिला अजमेर में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी ने इन खेल कार्यक्रमों एवं खिलाडियों की ट्रायल व चयन के लिए दिशा-निर्देश दिए है। अन्तर जिला सिविल सेवा उदयपुर जिले की टीम के लिए चयन प्रक्रिया 5 सितंबर को सायं 04.30 बजे व संभाग की टीम बनाने के लिए चयन प्रक्रिया 13 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे आयोजित होगी।

विद्यार्थियों व महिलाओं को बताया स्वच्छता का महत्व
उदयपुर, 28 अगस्त/ राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई की ओर से आज राजकीय चतुर उच्च माध्यमिक विद्यालय आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों व महिलाओं को स्वच्छता का महत्व बताया। कार्यक्रम में जयपुर इकाई से के.के.शर्मा और मनोज श्रीवास्तव ने वर्तमान में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने, अपने घर, कार्यालय एवं परिसर को साफ-सुथरा रखने एवं कचरा निस्तारण के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मल-जल को टैंकों में भरकर पीपलवास रोड में बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, वहां इसको  ट्रीट कर खाद बनाया जाएगा, जिसे वानिकी, पेड़ो में उपयोग लिया जाएगा। विद्यार्थियों को वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सहायक सामाजिक विकास एवं जेंडर सपोर्ट महेंद्र सिंह राणावत, प्रधानाचार्य महेश कुमार सहित विद्यार्थी व ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।

राष्ट्रीय खेल सप्ताह 2024 के तीसरे दिन विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन
उदयपुर, 28 अगस्त/ राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेल सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को वॉलीबॉल, रस्सा कस्सी, कबड्डी, बॉक्सिंग, तीरंदाजी स्केटिंग आदि खेल स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया। साथ ही समसामयिक खेल, स्वदेशी खेल की गतिविधिया एवं खिलाड़ियों को गाइडलाइन के अनुसार फिट इंडिया की शपथ दिलाई गयी। प्रतियोगिता में तीरंदाजी में लाला लाजपतराय टीम, रस्साकस्सी में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद टीम व झासी रानी लक्ष्मीबाई, गिल्ली झण्डा में रानी पद्मिनी व सुभाष चन्द्र बोस टीम विजेता रही। अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी सुश्री झलक तोमर का सम्मान किया गया। बाक्सिंग के अंडर 30 मीत्राना मेनारिया, जयवर्धन, अनमल अंडर 51 रणवीर सिंह, मनवीर सिंह, प्रियानव विजेता रहे। गुरुवार को प्रभात फेरी, हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!