राजस्थान में होने जा रहा शहरी ओलंपिक, 26 जनवरी से खेलेगा राजस्थान

शहरी ओलंपिक खेलों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, सभी उम्र के खिलाड़ी ले सकेंगे भाग

प्रतापगढ़, 3 दिसम्बर। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय परिसर में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा की अनुपालना में नगर पालिका/ नगर परिषद/नगर निगम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर वार्ड स्तरजिला स्तरराज्य स्तरीय राजीव गाँधी शहरी ओलंपिक 2022-23 का आयोजन 26 जनवरी से किया जाएगा।

शहरी ओलंपिक खेलों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया है। खेलों में कबड्डीक्रिकेटखो-खोवॉलीबॉलएथलेटिक्स 100, 200, 400 मीटर दौड़फुटबॉल और बास्केटबॉल खेल आयोजित होंगे। सभी खेलों में बालक व बालिका दोनों भाग ले सकते है। लेकिन खो-खो में सिर्फ बालिकाएं ही भाग ले पायेगी। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कबड्डीखो-खोटेनिस बॉलक्रिकेटवॉलीबॉलहॉकीशूटिंग समेत कुल 6 खेल थे।

नगर पालिका/ नगर परिषद/नगर निगम में (विधानसभा क्षेत्र) खेल प्रतियोगिताएं 26 से 31 जनवरीजिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 13 से 16 फरवरीराज्य स्तरीय 25 से 28 फरवरी को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। ओलंपिक खेलों में सबसे पहले वार्ड स्तर पर प्रतियोगिता होगी। उसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का नगर पालिका और नगर परिषद स्तर पर चयन किया जाएगा।जिसमें अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी जिला स्तर पर खेलेंगे।नगर पालिका स्तर पर प्रत्येक खेल में एक-एक टीम होगी। नगर परिषद के वार्डों को क्लस्टर में बांट कर टीम का गठन किया जाएगा। क्लस्टर स्तर की बेहतर टीमें फिर जिले स्तर पर खेलेंगी। जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को खेल को लेकर दिषा-निर्देष दिए है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश कुमार नायकसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटामुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.डी. मीणाप्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी दायमामुख्य जिला शिक्षा अधिकारी केसी तेलीसुधीर वोहरा व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनउम्र की कोई सीमा नहीं

शहरी खेल का आयोजन 26 जनवरी से शुरू होगा। खेलने के लिए इच्छुक लोगों के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। शहरी ओलंपिक में खेलने के इच्छुक तंरवलउचपबण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर लॉगिन कर सकते है। खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर व टीम के रूप में भी आवेदन कर सकते है।


गणतंत्र दिवस व कांठल महोत्सव की पूर्व तैयारियों को लेकर

जिला कलक्टर ने ली अधिकारियांे की बैठक

प्रतापगढ़, 3 दिसम्बर। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय परिसर में गणतंत्र दिवस 2023 व कांठल महोत्सव 2023 की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिला कलक्टर ने कार्यक्रम व्यवस्थाएंसमारोह स्थलसुरक्षा व्यवस्थायातायात व्यवस्थाएम्बुलेंस व डॉक्टरों की व्यवस्था आदि के बारे में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमोंध्वजारोहणझांकी और पुरस्कार वितरण आदि के बारे में भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कार्यक्रम को कोविड गाइडलाइन के अनुरूप व्यवस्थाएं करने को कहा।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश कुमार नायकसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटामुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.डी. मीणाप्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी दायमामुख्य जिला शिक्षा अधिकारी केसी तेलीखाद्य सुरक्षा अधिकारीसुधीर वोहरा व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक का हुई आयोजित

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत गुणवत्तापूर्ण दूध समय पर उपलब्ध हो: जिला कलक्टर

        प्रतापगढ़, 3 दिसम्बर। राज्य सरकार द्वारा कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के सशक्तिकरण व उन्हें विकास की मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से संचालित फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति बैठक जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय परिसर में आयोजित की गई।

जिला कलक्टर ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियाननिरोगी राजस्थानमुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजनामुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनामहात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयसिलिकोसिस पॉलिसी 2019 के अंतर्गत देय लाभराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनामुख्यमंत्री बाल गोपाल योजनाराजस्थान यूनिफॉर्म वितरण योजनाकन्यादान योजनापालनहार योजनाइंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजनाअनुप्रति कोचिंग योजनामुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना आदि के क्रियान्वयन की समीक्षा कर जानकारी ली।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत दूध को समय पर व गुणवत्ता के साथ उपलब्ध करवाने व महीने में एक बार निरिक्षण करने के दिशा निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश कुमार नायकसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटामुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.डी. मीणाप्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी दायमामुख्य जिला शिक्षा अधिकारी केसी तेलीखाद्य सुरक्षा अधिकारीसुधीर वोहरा व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग दे सकता है किसानों को अतिरिक्त लाभ 

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को जिले में खाद्य प्रसंस्करण के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा व मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने के निर्देश दिए। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से तात्पर्य ऐसी गतिविधियों से है जिसमें प्राथमिक कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण कर उनका मूल्यवर्धन किया जाता है। उदाहरण के लिए जैसे डेयरी उत्पादफलसब्जियांपैकेट बंद भोजन आदि।

उल्लेखनीय है कि जिले में लहसुनमक्कासोयाबीन आदि फसलें किसानों को अतिरिक्त लाभ प्रदान कर सकती है व स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवा सकती है। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना करके महिलाओं के लिए सूक्ष्म उद्यमियों के रूप में उभरने की व्यापक संभावनाएं है।

शान्ति एवं अहिंसा के क्षेत्र में युवाओं को सम्मानित करने के लिए नाम आमंत्रित

प्रतापगढ़, 3 दिसम्बर। शान्ति एवं अहिंसा विभाग द्वारा 11-12 जनवरी 2023 को आयोजित युवा सम्मेलन में राज्य के प्रत्येक जिले से शान्ति एवं अहिंसा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाएगा,, जिसको लेकर जिला कलक्टर ने शान्ति एवं अहिंसा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं के नाम 4 जनवरी तक जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में भिजवाने को कहा है।

नागौर से माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक निकले साइकिल यात्रा पर

प्रतापगढ़, 3 दिसम्बर। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए नागौर से एक सितंबर को साइकिलिस्ट पप्पू चौधरी ने माउंट एवरेस्ट तक की यात्रा शुरू की हैं। उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ उनकी साइकिल यात्रा का 20 वां जिला है। प्रतापगढ़ पहुँचने पर जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव से औपचारिक भेंट की।

ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को

प्रतापगढ़ 03 जनवरी। जिले भर में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित समाधान के लिए मुख्य सचिव के निर्देषानुसार जनवरी माह में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 5 जनवरीप्रथम गुरुवार को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने आदेष जारी कर बताया कि इसी तरह से द्वितीय गुरूवार 12 जनवरी को प्रातः 11 से 02 बजे तक उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई संबंधित पंचायत समिति में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं 19 जनवरी तृतीय गुरूवार को प्रातः 11 बजे से 02 बजे तक जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टेªट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि जनसुनवाई में उपखंड अधिकारीतहसीलदारविकास अधिकारीजिला स्तरीय अधिकारीजनप्रतिनिधि एवं आमजन भाग लेंगे।

जिला पुस्तकालय में सावित्रीबाई फुले की जन्म जयंती मनाई

प्रतापगढ़ 3 जनवरी। जिला पुस्तकालय परिसर में देश की प्रथम शिक्षिका व शिक्षा को समर्पित सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले की जन्म जयंती मंगलवार को मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी व बाल कल्याण समिति के सदस्य कमलसिंह गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि सावित्रीबाई फुले नारी समाज के उत्थान व शिक्षा की प्रथम प्रणेता थी जिसका सार्थक परिणाम आज हम हर क्षेत्र में देख रहे है। वे आगे बोले जहाँ होगी शिक्षावहीं होगी दहाड़ तथा पुस्तकालय भवन में नियमित सैंकड़ों छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए यहां आते हैं,उनकी सुविधा के विस्तार के लिए आवंटित जगह पर भवन निर्माण के लिए शीघ्र बजट आवंटन के लिए विधायक निवेदन कर शीघ्र बजट स्वीकृत करावाने के लिए निवेदन करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कई सम्मान से सम्मानित राष्ट्रीय गीतकार हरीश व्यास ने की। उन्होंने इस अवसर पर जिला पुस्तकालय भवन की कमी को दर्शाते हुए शीघ्र निर्माण के लिए बजट आवंटन का अनुरोध किया। उन्होंने सावित्रीबाई फुले के जीवन को प्रेरणास्पद बताते हुए अपनी कविता में कहा कि‘‘नारी शिक्षा हित किया जीवन भर संघर्षगुरू पति थे इस मशाल को थामा अटल सहर्ष.‘‘तथा राजस्थानी गीत‘‘मौसम मतवालों के साथ राजस्थान साहित्य अकादमी से प्रकाशित कांठल की पहली गीत काव्य कृति ‘‘मरे गीत तुम्हारे‘‘ की प्रति जिला पुस्तकालयाध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह पालीवाल को पाठको के लिए भेंट की।

साथ ही विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी राकेश पालीवाल ने सावित्रीबाई फुले को शिक्षा के क्षेत्र में अपूर्व योगदान के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। बाल कल्याण समिति सदस्य गजेन्द्र पालीवाल व लोकेन्द्र भटेवरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा सरस्वती व सावित्रीबाई फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

कार्यक्रम का संयोजन लोकेंद्र सिंह पालीवाल ने किया तथा उन्होंने सावित्रीबाई फुले के जीवन संघर्ष व कार्यों पर प्रकाश डाला। अतिथियों का स्वागत लोकेंद्र पालीवालदूर्गा मीणा व कन्हैयालाल मीणा ने किया तथा बालक शशांक का सावित्रीबाई फुले की मोहक तस्वीर बनाने के लिए अतिथियों द्वारा मोमेंटो व माला पहनाकर स्वागत किया। अंत मंे परामर्शदाता निशा कानूनगो ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। सम्पूर्ण व्यवस्था में भेरूलाल मेघवाल का विशेष योगदान रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!