भीलवाड़ा, 09 फरवरी। भीलवाड़ा महोत्सव के अंतिम दिन कई रंगारंग कार्यक्रम हुए। इनमें प्रातः साइकिल रैली निकाली आई और मलखंभ प्रदर्शन भी किया गया। साइकिल रैली में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया और अपने उत्साह और जोश का प्रदर्शन किया।
साइकिल रैली में साइकिल क्लब सहित शहर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों, आमजन और खेल विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया और अपनी साइकिल चलाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरे। साइकिल चलाकर शहर के लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी मेहरा ने भी साइकिल चलाकर शहरवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
चित्रकूट धाम में मलखंभ ने मोहित किया मन
इसके अलावा चित्रकूट धाम में मलखंभ प्रदर्शन किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मलखंभ प्रदर्शन में कलाकारों ने अपने शरीर को विभिन्न आकारों में बदलकर दर्शकों को आकर्षित किया।
बच्चों द्वारा जिमनास्टिक प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन में बच्चों ने अपनी शारीरिक क्षमता और जिमनास्टिक कौशल का प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बच्चों ने विभिन्न जिमनास्टिक अभ्यासों का प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपने अभ्यासों को बहुत ही सटीकता और संतुलन के साथ प्रदर्शित किया।
भीलवाड़ा महोत्सव के अंतिम दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर शहर के लोगों को एक साथ लाने और उन्हें स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया ताकि यह आयोजन शहर के लोगों को एक अद्वितीय अनुभव प्रदान कर सके।
रविवार को आयोजित खाना खजाना मिष्ठान प्रतियोगिता में लीला काबरा ने प्रथम, नीलम माहेश्वरी ने द्वितीय, अंशिता भांबी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मोहम्मद इशाक मिस्टर भीलवाड़ा व यश कंवर राणावत मिस भीलवाड़ा बनी। विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।