उदयपुर .राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेड द्वितीय बांसलिया को चौकसी हैरियर्स, उदयपुर द्वारा विद्यार्थियों के उपयोग के लिए 50 टेबल-स्टूल के सेट भेंट किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से सेवा राम ने चौकसी हैरियर्स उदयपुर के एम.डी. किशोर चौकसी का स्वागत और अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में संस्था प्रधान राकेश कोठारी, शिक्षक भूपेंद्र पाठक, प्रेम मीणा, दूदा लाल डांगी, बाबू लाल डांगी, विमला, प्रियंका, एसएमसी अध्यक्ष नाथू लाल गमेती, बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अब्दुल गनी राशिद ने सभी का आभार व्यक्त किया।