चित्तौड़गढ़: उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित 

चित्तौड़गढ़ 10 अक्टूबर। प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार के तहत गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के वी.सी कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति में जिला कलक्टर महोदय द्वारा प्राप्त परिवादों की सुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान 11 परिवाद प्राप्त हुए 3 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष परिवादों के समाधान हेतु संबंधित को आश्वस्त किया गया एवं संबंधित अधिकरियों को निर्देश प्रदत किए गए।  इसके अतिरिक्त समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को समय-समय पर फिल्ड में जाकर निरीक्षण करते हुए आम जनता की समस्याओं का समाधान उसी समय किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में सीडीपीओ को आंगनवाड़ी केन्द्रों की साफ-सफाई, पोषाहार की गुणवता एवं वितरण, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के नामांकन सुनिश्चित करने हेतु एवं समय-समय पर निरीक्षण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही विकास अधिकारी चित्तौड़गढ़ को एकलव्य ज्ञान केन्द्र एवं सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी को पानी आपूर्ति का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मौसमी बीमारियों से निपटारे हेतु उपाय किए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!