चित्तौड़गढ सांसद डॉ. सी.पी.जोशी रहे उदयपुर दौरे पर

पूर्व सभापति कुमावत की दिवंगत धर्मपत्नी व देवराज को दी श्रृद्धांजलि, परिजनों को दी सांत्वाना
उदयपुर, 29 अगस्त। चित्तौड़गढ सांसद डॉ. सी.पी.जोशी गुरुवार को उदयपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान वे पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत के निवास पर पहुंचे और उनकी धर्मपत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को सांत्वना दी। डॉ. जोशी स्वर्गीय देवराज मोची के निवास पर भी गये और दिवंगत देवराज को श्रद्धांजलि देकर उनके परिजनों को संबल प्रदान किया। उन्होंने कहा कि दुःख की घड़ी में हम सभी आपके साथ है। इस अवसर पर कपासन विधायक अर्जुन जीनगर सहित अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

जाईका टीम पहुंची उदयपुर, वन व वन्य जीव संरक्षण के कामों का जायजा
पैंथर के हमले की घटनाएं रोकने पर चर्चा
उदयपुर, 29 अगस्त। राजस्थान फॉरेस्ट्री एंड बॉयोडाइवसिटी प्रोजेक्ट (आरएफबीपी) के लिये जाईका (जापान) की टीम उदयपुर पहुंची। टीम ने जिले में वन एवं वन्यजीव संरक्षण को लेकर चल रहे कार्यों का अवलोकन किया।
उप वन संरक्षक मुकेश सैनी ने बताया कि जाईका टीम के सदस्य आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर राजश्री दास गुप्ता, जापानीज रिसर्चर डॉक्टर हशीमोटो तथा उप वन संरक्षक जयपुर कन्हैयालाल शर्मा उदयपुर पहुंचे। टीम ने प्रोजेक्ट के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही वन एवं वन्यजीवों से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया। उदयपुर जिले में पैंथर के हमले की घटनाओं की जानकारी ली। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।उसके बाद जायका के सदस्यों ने केवड़ा की नाल स्थित बॉटनिकल गार्डन पहुंच कर अवलोकन किया तथा बॉटनिकल गार्डन में कराये गये कार्यो की जानकारी देते हुए वन विकास कार्यो पर चर्चा की।

महिला सुरक्षा से जुड़े केंद्रों के परामर्शदाताओं को दिया प्रशिक्षण
उदयपुर, 29 अगस्त। महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सभी महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला शक्ति केंद्र के परामर्शदाताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला पंचायत समिति गिर्वा के धनलक्ष्मी केंद्र पर आयोजित हुई। कार्यशाला में महिला अधिकारिता विभाग से उपनिदेशक संजय जोशा ने घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के अंतर्गत पंजीकृत प्रकरणों में अपेक्षित कार्रवाई, केस पंजीकरण व निस्तारण के निर्देश दिए। विशाखा महिला शिक्षा एवं शोध समिति जयपुर से भरत ने महिला सुरक्षा व उनसे जुड़ी समस्याओं के उचित समाधान के बारे में जानकारी दी। देव किशन परमार व विमला वीरवाल ने महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!