चित्तौड़गढ़: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजित 

जिले के लिए सड़क सुरक्षा कार्य योजना तैयार करने, सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा
चित्तौड़गढ़, 19 जून। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले के लिए सड़क सुरक्षा कार्य योजना तैयार करने, सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए कार्ययोजना बनाकर समयबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करवाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों पर रिफ्लेक्टर लगाने, पेट्रोल पंप , होटलों द्वारा अनाधिकृत कट पर कार्यवाही करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कर्मचारियों को वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई एवं पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के समाधान पर चर्चा की गई। साथ ही, गंगरार स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 79 के ब्लैक स्पॉट के दुरुस्तीकरण हेतु एन.एच.ए.आई. के यातायात डाईवर्जन प्लान पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अवगत करवाया गया की अनेक ब्लैक स्पॉट पर समाधान की कार्यवाही चल रही है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने सभी संबंधित विभागो को 15 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में जिले हेतु सड़क सुरक्षा कार्य योजना तैयार करने, जिले में घटने वाली बड़ी सड़क दुर्घटनाओं के लिए आपातकाल चिकित्सा योजना तैयार करने तथा जिले में दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने हेतु पुलिस तथा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा की गई प्रवर्तन कार्यवाही की समीक्षा एवं कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा बैठक में की गई।
बैठक में नेशनल हाईवेज पर अनाधिकृत अव्यवस्थित एवं खतरनाक ढंग से पार्क किये वाहनो को हटाने के लिये राष्ट्रीय राजमार्ग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में चितौडगढ़ दुर्ग पर आवागमन व पार्किंग से सम्बंधित समस्याओं को दूर करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को पुलिस, नगर परिषद, यूआईटी को सम्मिलित कर एक कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार सांखला, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अभियंता राकेश कुमार सिंह, सीएमएचओ डॉ ताराचंद गुप्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बी पी सिंह, डीटीओ सुमन, उपाधीक्षक यातायात रामेश्वर, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!