उदयपुर। टैरो कार्ड रीडर डॉ. अदिती राठौड़ ने आज ऐश्वर्या कॉलेज में आज बच्चों के लिये ईटीएफ एवं टैपिंग तकनीक पर कार्यशाला का आयोजन किया।
श्रीमती अदिति राठौड़ ने बच्चों को टैपिंग तकनीक के तहत विभिन टैपिंग पॉइंट्स की जानकारी दी और टैपिंग करवाई। ईटीएफ और टैपिंग तकनीक के माध्यम से हमारी आंतरिक ऊर्जा जाग्रत होती है तथा विभिन्न मानसिक एवं शारीरिक बीमारियों का इलाज संभव है। इस तकनीक का अविष्कार गैरी क्रेग ने 1991 में किया था। यह तकनीक पारम्परिक एक्यूप्रेशर तकनीक पर आधारित है। कार्यक्रम का संचालन एमबीए की छात्रा इनसिया अब्बास ने किया। प्राचार्य डॉ ऋतु पालीवाल ने कार्यशाला को सभी के लिए अत्यंत प्रभावशाली होना बताया।
बच्चों ने जानी ईटीएफ एवं टैपिंग तकनीक
