राजसमंद। वी विश फॉर सोसाइटी एवं नेहरू युवा केंद्र राजसमंद के संयुक्त तत्वाधान में सेवा प्रकल्प का आयोजन नौगामा भील बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय में किया गया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ राकेश तैलंग ने बताया शेयरिंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत विद्यालय के 50 छात्र छात्राओं को नेहरू युवा केंद्र के आर्थिक सहयोग से कॉपियां, पेंसिल, रबर, शॉपनर एवं कलर्स प्रदान किए गए।
इस अवसर पर संस्था सचिव लेफ्टिनेंट डॉ. विनीता पालीवाल ने बताया कि नौगामा भील बस्ती में बच्चों के साथ सृजनात्मक एवं साहित्यक गतिविधियों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी पवन घोसलिया ने सह-शैक्षणिक गतिविधियों का बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि हनुवंत सिंह चौहान ने बालिकाओं को अपनी क्षमताओं को पहचान कर कल्पना चावला, सरोजनी नायडू, गार्गी एवं मैत्री की तरह सफल होने के लिए प्रेरित कियास विद्यालय की छात्रा अनीता भील व प्रह्लाद भील ने नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर बस्ती के बच्चों ने मोनिका बापना एवं दिशा जैन के निर्देशन में पोस्टर कलर के द्वारा अपनी उंगलियों, हथेलियों, पौधों की पत्तियों एवं प्लास्टिक की थैलियों से चित्रकारी की गईस तत्पश्चात अर्पणा पालीवाल और रेखा जैन के सानिध्य में बस्ती वासी बच्चों को फेस मास्क बनाना सिखाया गया। इस अवसर पर शंकर लाल कुमावत, कृति जैन, सुमेर सिंह ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की शिक्षिका कुसुम पटेल द्वारा नेहरू युवा केंद्र एवं वी विश फॉर सोसाइटी का धन्यवाद ज्ञापित किया।