उदयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा

मेनार में जमरा बीज गैर में की शिरकत
उदयपुर, 9 मार्च। मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी श्री लोकेश शर्मा बुधवार को उदयपुर दौरे पर  पहुंचे। चित्तौड़ से मेनार पहुँचने के दौरान रास्ते में और जिले की सीमा में प्रवेश के साथ ही जगह जगह बड़ी संख्या में युवाओं ने उनका स्वागत किया।
शर्मा देर शाम वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के मेनार गाँव भी पहुँचे और यहां पर होली उपरांत जमरा बीज पर्व पर आयोजित होने वाली परंपरागत गैर का लुत्फ उठाया।  उन्होंने गाँव की विश्वविख्यात बारूदी होली और इससे सम्बद्ध परंपराओं के प्राचीन स्वरूप में आज भी विद्यमान होने पर खुशी जताई और युवाओं से आह्वान किया कि साम्प्रदायिक सौहार्द की इस परंपरा को भावी पीढ़ी के लिए बचा कर रखें।  इस मौके पर युवाओं ने शर्मा का साफा बांधकर और स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया।
इससे पूर्व शर्मा श्री सांवलिया सेठ की नगरी पहुंचकर मेवाड़ में श्री कृष्ण के धाम, सुप्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर भी पहुंचे और यहां देव दर्शन किए।
सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान
इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए विशेषाधिकारी श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही लोकहितकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी और लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने में  युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि युवा इन योजनाओं के प्रचार प्रसार में डिजिटल माध्यम का भरपूर उपयोग करें और हर पात्र व्यक्ति को इनके प्रावधानों को पहुंचाएं ताकि सर्वतोमुखी क्षेत्रीय विकास की राज्य सरकार की मंशा सार्थक हो सकें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!