जिला कलेक्टर एवं आपदा प्रबंधक व सहायता नीलाभ सक्सेना ने अलग-अलग आदेश जारी कर विभिन्न दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री सहायता कोष से 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जारी की है। जारी आदेशों के अनुसार मृतक मनोहर लाल पुत्र भूरालाल जाट निवासी कुंवारिया जिला राजसमन्द के लिए उसकी पत्नी मांगी देवी को, श्रवण सिंह पुत्र संतोष सिंह रावत निवासी पेलाडोल तहसील भीम के लिए उसकी माता गीता देवी को व चन्दनमल पुत्र किस्तुर मल प्रजापत निवासी नई आबादी बग्गड अजीतगढ तहसील भीम के लिए उसकि पत्नी शारदा देवी को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की है।
गणतंत्र दिवस पर होगा गरिमापूर्ण आयोजन- अति. जिला कलक्टर राम चरण शर्मा
जिला कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित गणतंत्र दिवस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी गुरुवार को प्रातः 9 बजे से जिले के राजकीय बालकृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व जिला परिषद में प्रातः 8 बजे, जिला कलक्टर निवास पर 8 बजकर 15 मिनट एवं 8 बजकर 30 मिनट बजे जिला कलक्टर कार्यालय पर झंडा रोहण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके पश्चात् सामूहिक व्यायाम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियो का प्रदर्शन तथा राष्ट्रगान के साथ समापन होगा।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय पर्व के आयोजन में सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से पूरा करें। सभी विभागों के अधिकारी व कार्मिक मुख्य समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।
किसान भाई शीत लहर से अपने पशुओं को बचाएं
वर्तमान में शीत लहर का प्रकोप जारी है ऐसे मौसम में सभी किसान भाइयों को अपने दुधारू पशुओं का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ती है। वर्तमान में राजसमन्द जिले का तापमान न्यूनतम -1.2 डिग्री सेल्सियस से अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस के बीच हैं ऐसी ठण्ड के समय किसान भाई अपने दुधारू जानवरों का सही तरीके से उनका ध्यान नहीं रखेंगे तो दुधारू जानवर बीमार हो सकते तथा उनका दुग्ध उत्पादन भी कम होने की संभावना रहती है। अतरूकिसान भाइयों से निवेदन है की शीतलहर के समय में किसान भाई अपने दुधारू पशुओं के प्रबन्धन में निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखें।
उन्होने बताया कि सर्दी एवं ठण्डी हवा से बचाने के लिए जानवारों के लिए छत की व्यवस्था होना बहुत जरुरी है। दुधारू जानवरों के लिए छत प्लास्टिक शीट/आयरन शीट/पक्की छत या लकड़ी की हो सकती है। पशुओं के लिए आवास व्यवस्था पर्याप्त हों पशुशाला में बिछावन का प्रयोग करें तथा पशुओं को आहार में सूखे चारों के साथ हरें चारे एवं पशुआहार दाना मिश्रण को भी खिलाना चाहियें।
इसी प्रकार पीने की लिए हमेशा साफ़ एवं स्वच्छ पानी की उपलब्धता बनी रहें व पीने की लिए पानी ज्यादा ठण्डा नहीं हो बहता पानी अच्छा रहता है। पशुओं को अपनें शरीर भार एवं उत्पादन के अनुसार पशु आहार एवं दाना मिश्रण देवें तथा पशुओं के आहार में गुड एवं सरसों के तेल का प्रयोग करें।
उन्होने बताा कि अपने पशु को बीमार होने पर निकटतम पशु चिकित्सक की सलाह से उपचार करावें व अपने पशुओं को संक्रामक बीमारियों का टीकाकरण करावे एवं परजीवीनाशन दवा जरुरी पिलावें एवं पशु आहार के साथ खनिज लवण मिश्रण एवं नमक का 2ः की दर से सम्मिलित करें तथा ग्याभिन पशु एवं नवजात बच्चों का विशेष ध्यान रखें इसके लिए पशुशाला में दरवाजा एवं खिड़की पर शीत लहर के बचाव के लिए बोरी की टाट या कपड़ो का प्रयोग करें तथा पशुशाला में बिछावन का प्रयोग करें। यह जानकारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द ने दी।
अल्पसंख्यक विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए छात्रों से सम्पर्क 10 जनवरी को
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, राजसमंद द्वारा सेठ रंगलाल महाविद्यालय, राजसमंद में अल्पसंख्यक विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए छात्रों से सम्पर्क 10 जनवरी को दोपहर 1 बजे किया जायेगा। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ. जलालुदीन ने दी ।
उन्होने बताया कि छात्रो को अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिग योजना, अल्पसंख्यक शिक्षा ऋण/व्यवसाय ऋण योजना एवं अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा कर पात्र विद्यार्थी को योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जायेगा।
ब्रजेश कुमार मीणा, कनिष्ठ सहायक ज्ञानेश्वर, कम्प्युटर ऑपरेटर कार्यालय हाजा को निर्देशित किया जाता है कि उक्त कार्यक्रम अनुसार योजनाओं के पेम्पलेट/दिशानिर्देश के साथ कार्यक्रम से एक घण्टा पूर्व महाविद्यालय में पहुॅच कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर बैठक का आयोजन
सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी को मनाया जाएगा
अतिरिक्त जिला कलक्टर राम चरण शर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा सप्ताह कि बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य नागरिको को सड़क सुरक्षा के उपायों के बारे में जागरूक करना है जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। सड़क दुर्घटनाओं का प्राथमिक एवं मुख्य कारण वाहन चालकों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही होती है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी ने कहा की हमें स्कूली स्तर से ही बच्चों और युवाओं को यातायात नियमों से अवगत कराना होगा। वहीं यातायात नियमों को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यदि दुर्भाग्यवश दुर्घटनाएं हो जाती है तो उसके बाद पीड़ित पक्ष को राहत पहुंचाने का काम शीघ्र अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए।
सूर्या राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति दोवास की वार्षिक आम सभा सम्पन
कुंभलगढ ब्लॉक के दोवास क्लस्टर में जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा के निर्देशानुसार सीएलएफ की वार्षिक आम सभा ओडा ग्राम पंचायत भवन में रखी गई।
आम सभा में सीएलएफ की गतिविधियों एवं आय व्यय पर विस्तृत चर्चा की गई एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 का वार्षिक प्लान तैयार किया गया ब्लॉक परियोजना प्रबंधक देवकरण गुर्जर ने बताया कि क्लस्टर के अंतर्गत कुल 11 ग्राम पंचायत के 34 राजीविका ग्राम संगठन की महिला पदाधिकारीयों ने भाग लिया जिसमे आम चुनाव भी संपन्न करवाएं इसमें क्लस्टर अध्यक्ष पद पर मंजू देवी, उपाध्यक्ष जवेरी देवी,सचिव रूपली बाई और कोषाध्यक्ष कांता देवी को मतदान के माध्यम से चुने गए इसके साथ की 12 महिलाओ की कार्यकारी समिति (ई सी) मेंबर चुने गए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला प्रबंधक राजसमन्द मुरारी लाल मीणा द्वारा सभी नवनिर्वाचित सीएलएफ पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई आम सभा में इस दौरान एमआईएस नीरज पाटीदार, बीटीसी रणजीत सिंह, क्लस्टर प्रबंधक बाला मेघवाल, एएमपी मुस्ताक मल्हण, महेश पालीवाल, कपिल पालीवाल सीईओ कृषि कमलेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, लेखापाल गुलाबी, क्लस्टर कॉर्डिनेटर पारसकंवर, डिंपल, खेमली, डाटा एंट्री सखी गणेशी व 200 महिलाएं उपस्थित रहीं।
विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा 10 से 12 जनवरी तक राजसमन्द दौरे पर करेंगे जनसुनवायी
मुख्यमंत्री की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील 392 जनसुनवाई के लिए उमाशंकर शर्मा 10 से 12 जनवरी को राजसमंद दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी उपायुक्त विशेष योग्यजन ने दी।
उन्होंने बताया कि 10 जनवरी मंगलवार को नाथद्वारा तहसील में प्रातः 9ः30 बजे पंचायत समिति परिसर में जनसुनवाई करेंगे।इसके बाद देलवाड़ा तहसील में दोपहर 1 बजे जन सुनवाई में भाग लेंगे। इसी प्रकार वे खमनोर तहसील में 4 बजे विशेष योग्यजन की समस्याओं का समाधान करेंगे। खमनोर जन सुनवाई के बाद रात्रि विश्राम सर्किट हाउस राजसमंद में करेंगे।
उन्होंने बताया कि वे 11 जनवरी बुधवार को प्रातः 9ः30 पर राजसमंद पंचायत समिति परिसर में जनसुनवाई में भाग लेंगे। इसके बाद गढबोर तहसील में दोपहर 1 बजे जनसुनवाई में भाग लेंगे तथा कुम्भलगढ तहसील में 4 बजे जनसुनवाई में भाग लेंगे। कुम्भलगढ़ से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस राजसमंद में करेंगे।
12 जनवरी गुरुवार को प्रातः 9ः30 पर आमेट पंचायत समिति परिसर में जनसुनवाई में भाग लेंगे तथा दोपहर 1 बजे देवगढ तहसील में विशेष योग्यजन की समस्याओं का समाधान करेंगे। भीम तहसील में 4 बजे जनसुनवाई में भाग लेंगे। भीम में जनसुनवाई के पश्चात् जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।