करोड़ों के विकास कार्यों का मुख्यमंत्री करेंगे वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास

प्रधानमंत्री आवास लाभ हस्तांतरण व मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आज
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का भी होगा आगाज
सुखाड़िया रंगमंच सभागार में होगा जिला स्तरीय आयोजन
उदयपुर, 16 सितम्बर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश भर में 10 लाख लाभार्थियों को आवास स्वीकृति एवं प्रथम किश्त का हस्तांतरण वर्चुअल माध्यम से करेंगे। मुख्य कार्यक्रम झारखण्ड राज्य के जमशेदपुर में आयोजित होगा और उसका प्रसारण सभी जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर किया जाएगा। उदयपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार सुबह 11 बजे सुखाड़िया रंगमंच सभागार में आयोजित होगा। इसी दौरान मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव तथा विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास समारोह भी होगा। इसमें प्रदेश भर में नवनियुक्त कार्मिकों का अभिनंदन करने के साथ ही मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा प्रदेश भर में करोड़ो रूपए के विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही मंगलवार से ही स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का भी आगाज होगा। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में इन सभी आयोजनों को लेकर टीम उदयपुर तैयारियों में जुटी हुई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से 10 लाख आवासों की स्वीकृति जारी की जानी है। प्रधानमंत्री महोदय वर्चुअल माध्यम से स्वीकृति जारी करते हुए सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रथम किश्त राशि का हस्तांतरण करेंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हेमेंद्र नागर के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम के जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रसारण की व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम में सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
इसी क्रम में राज्य सरकार की ओर से पिछले 3 माह में राजसेवा में नियुक्त कार्मिकों के अभिनंदन के लिए मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का भी आयोजन होना है। इसमें मुख्यमंत्री चयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों से चिन्हित कार्मिकों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। उदयपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में करीब 400 नवनियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट प्रदान कर अभिनंदन किया जाएगा। आयोजन को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!