मुख्यमंत्री श्री गहलोत मंगलवार को नाथद्वारा में
राजसमंद 1 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत मंगलवार 3 अक्टूबर को नाथद्वारा के दौरे पर रहेंगे। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार वे जोधपुर से 1 बजे प्रस्थान कर 2 बजे तक हेलीकॉप्टर के माध्यम से नाथद्वारा पहुंचेंगे। यहां वे राजस्थान मिशन 2030 के तहत दामोदर स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री गहलोत मार्बल कारोबार से जुड़े व्यापारियों, कर्मचारियों तथा पिछवाई पेंटिंग के कारीगरों से संवाद करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। यहां से वे 4 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
तैयारी को दिया जा रहा अंतिम रूप
जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना के निर्देशन में मुख्यमंत्री श्री गहलोत के दौरे के मध्यनजर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रविवार शाम जिला परिषद सीईओ राहुल जैन और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने दामोदर स्टेडियम पहुंचकर विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे जिनसे तैयारियों पर चर्चा की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से लोकार्पण एवं शिलान्यास की सूची तैयार कर भेजने, सुझावों का नोट तैयार रखने एवं अपने विभाग संबंधित उपलब्धियां का नोट तैयार करने के निर्देश दिए उन्होंने आयोजन स्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को पर्याप्त रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिससे कि कार्यक्रम में आने वाले स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।