मुख्यमंत्री पहुंचे डबोक एयरपोर्ट, दिल्ली प्रस्थान

उदयपुर, 17 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा गुरूवार शाम को माउंट आबू सिरोही से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे और इसके पश्चात विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।
मुख्यमंत्री श्री शर्मा माउंट आबू सिरोही में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर गुरूवार शाम हेलीकॉप्टर से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचे। मुख्यमंत्री के आगमन पर सांसद डॉ मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, निंबाहेड़ा विधायक श्री चंद्र कृपलानी, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी, यूआईटी पूर्व अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख गब्बर सिंह, उदयपुर उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, समाजसेवी गजपाल सिंह, प्रमोद सामर, समाजसेवी दीपक शर्मा, भंवर सिंह, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी राजेश मीणा, जिला कलेक्टर नमित मेहता, प्रशिक्षु आईपीएस मनीष कुमार आदि ने स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!