मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ की नंदू कुमारी रेंगर से संवाद किया

चित्तौड़गढ़ 14 दिसंबर। राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने की उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वल कर किया गया।
महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जो लाभकारी योजनाएं चलाई है जिससे महिलाओं को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने मेवाड़ की मातृशक्ति संबोधित करते हुए कहा कि मेवाड़ की मातृशक्ति के त्याग एवं बलिदान को पूरा विश्व मानता है यह त्याग और तपस्या बलिदान की भूमि है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम जो काम किए हैं, अच्छी शिक्षा मिली है एवं सरकार की योजनाएं शहर एवं गांव ढाणी तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं एक नारी ही पूरे घर को संभालती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा अथक प्रयास कर रहे हैं ।
पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए राजीविका, कौशल, आजीविका विकास महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऋण उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आज साक्षरता दर महिलाएं पुरुषों से कमतर नहीं है, आज जब शिक्षा के क्षेत्र में मेरिट बनती है तो छात्राएं छात्रों से बाजी मार जाती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज केंद्र एवं सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रही है।
 महिला सम्मेलन में इनका हुआ सम्मान :   महिला सम्मेलन के दौरान लखपति दीदी रामकन्या माली, रीना कंवर, रितु कंवर, अंजना बैरागी, पिंकी खटीक, अंजना गोस्वामी, प्रमिला कंवर, रीमा सेन एवं प्रेम कंवर को जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका संवर्धन राशि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने का चेक वितरण किया।
महिला निधि बैंक द्वारा मोनिका वेद, आशा लोहार रेखा खारोल, लक्ष्मी एवं विद्या लोहार को ऋण स्वीकृति चेक का जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने का चेक वितरण किया । महिला सम्मेलन समारोह में राजसखी पोर्टल ऐप का प्रदर्शन किया गया। इसी प्रकार महिला सम्मेलन समारोह में रतन शर्मा एवं ड्रोन दीदी नरगिस बी टीना सुथार, उषा लोहार, सुशीला जाट को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं एवं महिलाओं को इलेक्ट्रॉनिक कुकिंग सिस्टम भी वितरण गया । मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन दिन तक बच्चों को दूध मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने चित्तौड़गढ़ की नंदू कुमारी रेगर से संवाद किया :  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जिले की नंदू कुमार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। उन्होंने नंदू कुमारी से पूछा कि आपको 450 सो रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है कि नहीं तो नंदू कुमारी ने जवाब देते हुए कहा कि 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है एवं 20 किलो गेहूं नि:शुल्क मिल रहा है। इसके लिए मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।
इस दौरान जिला प्रभारी सचिव भानु प्रकाश एटरु, जिला कलक्टर आलोक रंजन, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!