उदयपुर। राजस्थानी सिनेमा महोत्सव का पोस्टर मंगलवार को उदयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने होटल ताज अरावली में विमोचन किया।
राजस्थान लाइन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने बताया कि उदयपुर में आगामी 23 एवं 24 अगस्त को राजस्थानी सिनेमा महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें 23 अगस्त को सेलिब्रेशन मॉल के पीवीआर में राजस्थानी फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी और 24 को अशोका ग्रीन में भी कार्यक्रम होगा।
इस अवसर पर विपिन तिवारी, राज्य मंत्री जगदीश राज माली भी मौजूद थे।
राजस्थानी सिनेमा महोत्सव का पोस्टर का मुख्यमंत्री गहलोत ने किया विमोचन
