उदयपुर 10 अप्रैल। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेश के लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में अब 25 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार किया जा रहा है। सैंकड़ों लोग प्रतिदिन इस योजना से जीवनदान पाकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कर रहे हैं।
बांसवाड़ा के बागीदौरा निवासी काजल है बताती है कि उनकी छाती में अक्सर दर्द रहता था और तबीयत सही नहीं रहती थ। इस पर उन्होंने स्थानीय स्तर इलाज करवाया लेकिन लाभ नहीं मिला। इसके बाद उनके पिता को किसी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध किसी अस्पताल में इलाज करवाएं तो पैसे भी खर्च नहीं होंगे और इलाज भी हो जाएगा। इस पर उनके पिता उन्हें उदयपुर स्थित निजी चिकित्सालय (गीतांजलि चिकित्सालय) लेकर पहुंचे। यहाँ जब भर्ती कर उनकी जांच की गई तो हृदय रोग होने की समस्या सामने आई। जांच के पश्चात हृदय वाल्व प्रोसीजर किया गया जिसमें 1 लाख 80 हजार रुपए का कुल खर्च आया। इस खर्च का भुगतान अस्पताल को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से किया गया। आज काजल बिल्कुल स्वस्थ है एवं एक सामान्य जीवन यापन कर रही हैं। काजल ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है एवं सभी लोगों से इसमें आवश्यक रूप से पंजीयन करवा कर लाभ लेने की अपील की है।