मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर को विकास की नई राह दी

उदयपुर, 12 मार्च। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को विधानसभा में राजस्थान विनियोग विधेयक-2025 और राजस्थान वित्त विधेयक-2025 पर चर्चा का जवाब देते हुए कई महत्त्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस दौरान उदयपुर जिले को भी कई सौगातें दी। इनमें प्रमुख घोषणाएं के तहत मेनार में रूरल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विकास कार्य करवाए जाएंगे। राजस्थान पर्यटन विकास निगम की संपत्तियों को निजी क्षेत्र के सहयोग से कार्यशील बनाया जाएगा। उदयपुर में सेंटर फॉर एडवांस्ड स्किलिंग एंड काउंसलिंग सेंटर के लिए आगामी वर्ष में 100 करोड़ के कार्य होंगे। गोगुन्दा में नवीन ट्रॉमा सेंटर बनेगा। फुलवारी की नाल के इको सेंसेटिव जोन के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। उदयपुर के झाड़ोल ब्लॉक के डया में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना होगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!