होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान की मांग पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने होटल व्यवसाईयों को दी राहत

उदयपुर। होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान द्वारा होटलों को फायर एनओसी नोटिस जारी करने एंव होटलों को सीज करने के संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देकर चर्चा की गई जिसमें संस्थान द्वारा बताया की सीज की गई होटलों को राहत देने एंव एनओसी लेने के लिए समय बढ़ाने तथा उक्त समयावधि में होटलों को सीज ना करने की मांग की।
जिस पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा मांग को स्वीकार करते हुए एक माह का समय दिया गया एंव उक्त समयावधि में सीज की कार्यवाही नहीं करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि जो होटल सीज की गई है उनकों भी शपथ पत्र लेकर एंव समस्त नियमों की पालना करने पर सीज मुक्त कर दिया जाएगा। तथा एनओसी लेने पर ही उक्त सीज होटलें उनका संचालन कर पाऐगी।
ज्ञापन देने में उपाध्यक्ष केपी अग्रवाल, सचिव राकेश चौधरी, सहसचिव प्रफुल्ल सिंह कुमावत,  कोषाध्यक्ष अंबालाल साहू एवं सदस्य अक्षय सिह राव मौजूद थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!