मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा

उदयपुर, 25 मई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने लोकसभा आम चुनाव- 2024 के तहत आगामी 4 जून को प्रस्तावित मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों की शनिवार को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होंने मतगणना पूर्व से लेकर गणना उपरान्त चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार किए जाने वाले कार्यों की बिन्दुवार जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने प्रदेश में भीषण गर्मी के मद्देनजर मतगणना स्थल पर पर्याप्त पंखें-कूलर, शीतल पेयजल तथा मेडिकल सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र वार कानून व्यवस्था, गणना टेबल व्यवस्था, ईटीपीबीएस स्कैनिंग व्यवस्था, प्रत्याशियों की ओर से गणना अभिकर्ता नियुक्ति को लेकर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त करने, पुलिस वेरिफिकेशन, इनकोर पोर्टल पर अपडेशन, मीडिया सेंटर व्यवस्थाएं, मतगणना दलों के प्रशिक्षण आदि की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उदयपुर संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी व जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने जिले में मतगणना को लेकर अब तक की गई तैयारियों से अवगत कराया। वीसी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी व एआरओ उदयपुर राजीव द्विवेदी, गिर्वा एसडीएम व एआरओ उदयपुर ग्रामीण रिया डाबी सहित सभी एआरओ, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, होम वोटिंग प्रकोष्ठ प्रभारी तरू सुराणा सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!