विधानसभा उपचुनाव- 2024
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ली बैठक
उदयपुर, 29 अक्टूबर। विधानसभा उपचुनाव-2024 के मद्देनजर निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने मंगलवार को उपचुनाव वाले जिलों के अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में उदयपुर से सामान्य प्रेक्षक जे विजया रानी, जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने सलूम्बर विधानसभा उप चुनाव को लेकर अब तक की तैयारियों से अवगत कराया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पोसवाल ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सलूंबर क्षेत्र में बाहर रहने वाले मतदाताओं को चिन्हित कर लिया है, उन्हें बल्क मेसेज के माध्यम से सूचित किया जाएगा। दीपावली पर घर आने वाले मतदाताओं को भी पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा मतदाता जागरूकता रथयात्रा भी निकाली जा रही है। वीसी में क्रिटिकल बूथ, वेब कास्टिंग, सीज़र्स, कानून व्यवस्था आदि बिंदुओं पर भी चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वीसी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़, सीईओ जिला परिषद हेमेंद्र नागर, निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ प्रभारी कृष्णपालसिंह चौहान, एसीईओ अंजुम ताहिर सम्मा आदि भी उपस्थित रहे।