राजसमंद। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान की जाने वाली स्वीप गतिविधियों व जिला स्वीप प्लान तैयार करने के संबंध में निर्वाचन विभाग, राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
बैठक में चुनावों में नागरिकों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित कर लोकतंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। चुनावों में व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से आमजन को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने, मतदाता सूचियों को दुरुस्त रखने, जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन, जागरूकता दलों का प्रशिक्षण आदि के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही, जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी के पुनर्गठन कर कार्ययोजना तैयार करने, सहयोगी विभागों के नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर समन्वय करने, सोशल मीडिया का अधिकाधिक उपयोग, जिला स्तर पर मतदाता जागरूकता संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री तैयार करना तथा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने आदि के बारे में जानकारी दी गई। विभिन्न संचार माध्यमों के साथ-साथ प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाते हुए उन्हें इस अभियान में शामिल होने और प्रोत्साहित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के माध्यम से जिलेभर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा । इसके लिए जिले की स्कूलों में निर्वाचन साक्षरता क्लब गठित कर स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा ताकि वे अपने माता-पिता और अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर सकें। इस दौरान उन्होंने 17 साल से अधिक आयु वाले सभी युवाओं जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हैं उनका मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल पर विशेष अभियान के तहत सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ लगवाएं व वोटर मित्र की नियुक्ति की जाए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर कार्यालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा, जिला परिषद सीईओ उत्साह चौधरी, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार नारायण प्रसाद शर्मा,डीईओ नुतन प्रकाश जोशी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हनुमान जयंती से पूर्व जिला कलक्टर ने अधिकारियों की ली बैठक
राजसमंद। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना व पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बुधवार को केलवाड़ा एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने हनुमान जन्मोत्सव को लेकर होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने अधिकारियों से चर्चा कर शान्ति व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।