गौ माता के लिए छप्पन भोग का किया आयोजन

 फतहनगर! मंदिरों में भगवान के लिए 56 भोग के आयोजन होते रहते हैं ! फतहनगर में गो भक्तों की अनूठी पहल के चलते गौ माता के लिए 56 भोग के आयोजन की परंपरा चल पड़ी है!  सोमवार को यहां की श्री कृष्णा महावीर गौशाला में चतुर्थ छप्पन भोग का आयोजन किया गया! उक्त आयोजन उदयपुर के प्रमुख उद्योगपति स्थानीय निवासी ओम प्रकाश अग्रवाल की ओर से किया गया! 56 भोग में विविध प्रकार की सामग्री का उपयोग किया गया ! अग्रवाल के परिवार जनों द्वारा गौ माता की आरती की गई ! महिला मंडल द्वारा कीर्तन किया गया! इसके बाद  छप्पन भोग की सामग्री को गौ माता को खिलाया  गया !  अग्रवाल के परिवार जनों का गौशाला संचालकों द्वारा स्वागत किया गया! आज का कार्यक्रम अखाड़ा मंदिर के  महंत शिव शंकर दास के सानिध्य में किया गया! इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष कैलाश चंद्र अग्रवाल, मांगीलाल सांखला, जगदीश चंद्र मूंदड़ा,भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम बागला, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश चंद्र अग्रवाल, समाज संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल,कैलाश खंडेलवाल, प्रहलाद राय मंडोवरा,  दिनेश गर्ग, द्वारकाधीश मंदिर ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष शैलेश पालीवाल, द्वारकाधीश महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती श्यामा देवी पालीवाल, बाबूलाल उनिया,  राजेंद्र तातेड़,  सुबोध पाराशर, करण सिंह गौड,फतह लाल अग्रवाल,  बाबूलाल तेली, हुकम सिंह राणावत, ललित पालीवाल  सहित बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे ! इस अवसर पर एक गौ भक्त द्वारा 51000 की राशि दिए जाने की घोषणा की!
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!