हर जन के कल्याण को लेकर समर्पित है सरकार : विधायक श्री मेवाड़
नाथद्वारा, 2 अप्रैल। विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर आमजन को सौगातें दीं, साथ ही जन समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए। विधायक ने सुबह खमनोर में नवनिर्मित तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया।
खमनोर में उद्घाटन समारोह में विधायक श्री मेवाड़ ने कहा कि ठेकेदार का नाम भी उद्घाटन पट्टिका पर अंकित किया जाए जिससे काम की गुणवत्ता पर जिम्मेदारी भी बढ़े। साथ ही मोलेला में जल समस्या के सात दिवस में निस्तारण के लिए विकास अधिकारी को निर्देश दिए।
समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने भी संबोधित किया और कहा कि सरकार हर व्यक्ति की समस्या का समाधान प्रतिबद्धता के साथ कर रही है। जिले में विकास को लेकर विधायक एवं सांसद की तरफ से कोई कमी नहीं रखी जा रही हे । इस दौरान उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, तहसीलदार आशीष सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रमों में आमजन ने मेवाड़ से मुलाकात कर बिजली, पानी, सड़क सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी परिवेदनाएं प्रकट की, जिस पर विधायक ने हाथों-हाथ संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।