चौरासी उपचुनाव: सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा उम्मीदवार कारीलाल के समर्थन में दिखाई एकजुटता

 डूंगरपुर, 25 अक्टूबर। चौरासी विधानसभा उपचुनाव के तहत सीमलवाड़ा में भाजपा उम्मीदवार कारीलाल के समर्थन में एक बड़ी नामांकन सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस व बीएपी पर तीखे हमले किए। दोनों नेताओं ने जनता से भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील की। सीएम भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शुक्रवार को डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा में आयोजित नामांकन सभा में हिस्सा लिया। उनके आगमन पर सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा, पूर्व मंत्री सुशील कटारा और अन्य भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। सभा स्थल पर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएम भजनलाल शर्मा का माला पहनाकर और तीर-कमान भेंट कर स्वागत किया। सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा की जीत जरूरी है। उन्होंने जनता से भाजपा उम्मीदवार कारीलाल को विधानसभा भेजने की अपील की। इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 10 महीनों में संकल्प पत्र के आधे वादों को पूरा कर दिखाया है और चौरासी क्षेत्र में विकास की कई योजनाएं शुरू की हैं। अपने भाषण में सीएम भजनलाल ने कांग्रेस और बीएपी पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि दोनों दलों ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया। बीएपी के नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ सपने दिखाने और अशांति फैलाने का काम करते हैं। सीएम ने जनता से अपील की कि वे कारीलाल को जिताएं और विकास की गारंटी सरकार की है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!