नमोकॉन- 2025 (NMOCON-2025)
नेशनल मेडिकॉज आर्गेनाइजेशन का 44वां राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेषन उदयपुर में
01 एवं 02 मार्च को होगा आयोजन
उद्घाटन सत्र में राज्यपाल श्री हरिभाउ बागड़े और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे शिरकत
पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के आतिथ्य में होगा समापन सत्र
उदयपुर। नेशनल मेडिकॉज आर्गेनाइजेशन (NMO) का 44वां राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन 1 एवं 2 मार्च 2025 को झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित होगा। इसमें मेडिकल साइंस के क्षेत्र में आए बदलावों, नवाचारों और चुनौतियों पर मंथन किया जाएगा। अधिवेशन में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े देश भर के ख्यातनाम चिकित्सक भाग लेंगे।
नेशनल मेडिकॉज आर्गेनाइजेशन के आर्गेनाइजिंग चैयरमेन डॉ राजेश मलिक, कॉ-चैयरमैन डॉ राहुल जैन, आर्गेनाइजिंग सेकेट्री डॉ नरेन्द्र जोशी व उदयपुर संरक्षक डॉ देवेन्द्र सरीन ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में राज्यपाल हरिभाउ किशनराव बागड़े, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख रमेश पप्पा तथा क्षेत्रीय संघचालक डॉ रमेश अग्रवाल बतौर अतिथि भाग लेंगे।
यह होंगे कार्यक्रम
अधिवेशन के दौरान अलग-अलग कांफ्रेन्स हॉल में विभिन्न सत्र होंगे। पहले दिन 1 मार्च को आरएनटी मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित डॉ गट्टानी हॉल में ध्वजारोहण के साथ कांफ्रेन्स प्रारंभ होगी। डॉ गट्टानी हॉल, पन्नाधाय हॉल, महाराणा प्रताप हॉल और राणा सांगा हॉल में सुबह 9.30 से 11 बजे तक मेडिकल स्टुडेंटस् के लिए अलग-अलग विषयों पर साइंटिफिक प्रजेंटेषन होगा। 11 से 12.30 बजे तक डॉ गट्टानी हॉल व पन्नाधाय हॉल में कार्यस्थलों पर चिकित्सा कार्मिकों से हिंसा विषय पर पैनल डिस्कशन होगा।
दोपहर 12.30 बजे डॉ गट्टानी हॉल में डॉ अब्बाजी ठाटे व्याख्यान होगा। अपराह्न 2.30 बजे से 3.45 बजे तक मेडिकल स्टुडेंटस् के लिए अभिव्यक्ति का मंच रहेगा। 3.45 बजे से 4.30 बजे तक बेलेंसिंग एकेडमिक एण्ड क्लिनिकल प्रैक्टिस फॉर सक्सेजफूल मेडिकल प्रोफेषन पर डॉ सुजित धार व्याख्यान होगा।
शाम 5 बजे डॉ गट्टानी सभागार में राज्यपाल श्री हरिभाउ बागड़े और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह होगा। शाम 6.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
दूसरे दिन 2 मार्च को सुबह 8.30 बजे डॉ गट्टानी हॉल में जनरल बॉडी मीटिंग होगी। 9.30 बजे से 10.45 बजे तक मीराबाई हॉल में रंगोली, पोस्टर मेकिंग, राणा कुम्भा हॉल में मेडिकल क्वीज, राणा सांगा हॉल में डेंटल क्वीज, महाराणा उदयसिंह हॉल में ई-पोस्टर, पन्नाधाय हॉल में फ्री पेपर सेशन तथा भामाशाह हॉल में रिसर्च मैथोलॉजी से जुड़े इवेंट होंगे।
11 से 11.45 बजे तक गट्टानी हॉल में सेवा के अनूठे प्रयास कार्यक्रम के तहत वनवासी कल्याण आश्रम, बांसवाड़ा परियोजना तथा एनएमओ के सेवा कार्यों पर विशेष सत्र होगा। 11.45 से 12.45 बजे तक एनएमसी की ओर से चयनित मेडिकल स्टुडेंटस् की ओर से फेमिली अडोप्शन प्रोग्राम होगा। दोपहर 12.30 बजे से समापन सत्र होगा। इसमें पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया व अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख श्री स्वांत रंजन जी बतौर अतिथि भाग लेंगे।
तैयारियों में जुटी हैं टीमें
आर्गेनाइजिंग चैयरमेन डॉ राजेश मलिक, आर्गेनाइजिंग सेकेट्री डॉ नरेंद्र जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए संरक्षक डॉ रमेश अग्रवाल, डॉ धनंजय अग्रवाल, डॉ डीके शर्मा, डॉ विपिन माथुर, स्टेट प्रेसिडेंट डॉ रामस्वरूप मालव, स्टेट सेकेट्री डॉ प्रद्युम्न गोयल, जोनल प्रेसिडेंट डॉ सुशील भाटी व जोनल सेकेट्री डॉ अनिल विश्नोई, जोनल आर्गेनाइजिंग सेकेट्री डॉ गिरीष शर्मा, आर्गेनाइजिंग चैयरमेन डॉ राजेश मलिक, कॉ-चैयरमैन डॉ राहुल जैन, डॉ सुशील साहू, कॉ आर्गेनाइजिंग सेकेट्री डॉ राजेश करनपुरिया, डॉ मोहितपालसिंह, डॉ भगवान विश्नोई, डॉ राजवीरसिंह, ट्रेजरर् डॉ भुवनेश चंपावत, कॉ टेªजरर डॉ मनोज सिंघल, डॉ देवेन्द्र सरीन, डॉ कुंवर आकाश सिंह आदि के नेतृत्व एवं निर्देशन में अलग-अलग टीमें गठित कर तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं।