फतहनगर | मावली उपखण्ड मुख्यालय के विशन जी के छापर स्थित मेलाग्राउंड में आयोजित किये जा रहे 44 वे चामुंडा माता विशाल मेले में पांचवे दिन शाम को तेज हवाओ के साथ बूंदाबून्दी हुई इसके बावजूद मेले में मेलार्थियों एवं खरीददारों की भीड़ रही|
शाम करीब पांच बजे तेज हवाओं के बाद बूंदा बाँदी हुई जिससे थोड़ी परेशानी हुई लेकीन इसके बावजूद मेलार्थियों की भारी भीड़ रही तथा विभिन्न बाज़ारो में जमकर खरीददारी की |अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को खरीददारी में तेजी रही |विशेष रूप से उनी वस्त्र, रेडीमेड वस्त्र एवं बक्से पेटीयां एवं अलमारियों, शस्त्रों आदि की बिक्री में तेजी देखी| मेले के पांचवे दिन मेला बढ़ाने के विषय पर व्यापारियों की मांग पर नगरपालिका अध्यक्ष हेमराज जाट, अधिशासी अधिकारी कृष्णगोपाल माली ने व्यापारियीं से वार्ता की जिस पर पालिकाध्यक्ष हेमराज जाट ने सहानुभूतिपूर्वक विचार कर यथासंभव व्यापारियों के हित में निर्णय करने का आश्वासन दिया | मेले की व्यवस्थाओं के लिए समाजसेवी गोवर्धनलाल जाट, हीरालाल जाट, चंद्र शेखर शर्मा सहित महिला पुरुष पार्षद एवं युवाओं की टीम के साथ ही विभिन्न कार्मिक सेवाएं दे रहे है |
थाना प्रभारी रमेश कविया के नैतृत्व में मावली पुलिस अतिरिक्त जाबते के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए मशक्कत में लगे रहे |
नगर पालिकाध्यक्ष हेमराज जाट ने बताया कि मेले के मुख्य मंच पर सोमवार रात्रि को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों को निरस्त कर उन्हें मंगलवार को आयोजित किये जायेंगे | नगरपालिका मावली के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इन विभिन्न कार्यक्रमों के तहत न्यू साँवरिया म्यूजिकल ग्रुप नवानिया द्वारा भजन संध्या आयोजित की जाएगी जिसमे प्रवीण सेन के संयोजन में नरेश राव की डीजे धुनों पर भजन गायक पिंटू सेन भजन प्रस्तुत करेंगे |
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत कुशल के संचालन में शिवानी (ब्यावर ), सिमरन (भीलवाड़ा ) एवं मुस्कान मेवाड़ी राजस्थानी एवं हिंदी गीतों की धुन पर सुन्दर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ देंगी | दिनेश सपेरा द्वारा नाग लपेटा नृत्य में जिन्दा सांप के करतब दिखाए जायेंगे |कोटा के रघुबीर सेन गैस की टंकी ऊपर मटकी डांस करेंगे |