विभिन्न चौराहों पर जांच अभियान के साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के बनाए चालान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
उदयपुर, 3 जनवरी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोज्य राष्ट्रव्यापी सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन शुक्रवार को परिवहन विभाग द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर जांच अभियान चलाया गया जिसमें बिना सीट बेल्ट व ओवरलोडिंग वाहनों को रोक कर जांच की गई। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने बताया कि इस प्रकार जांच एवं जागरूकता अभियान शहर के विभिन्न चौराहों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े क्षेत्रों में निरंतर चलते रहेंगे। साथ ही इसी प्रकार वर्ष पर्यंत सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश एवं जांच अभियान के जरिए वाहन चालकों को और सड़क के आसपास के क्षेत्रवासियों को जागरूक किया जाएगा।
पारीक ने बताया कि शुक्रवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूलने के साथ-साथ समझाइश भी की गई ताकि दोबारा उनका चालान नहीं बने। इसी प्रकार छोटे कमर्शियल वाहन चालकों से भी समझाइश की गई और ओवरक्राउडिंग वाले वाहनों को एक बार रोक कर हिदायत दी गई कि नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।

सूचना, शिक्षा और संचार सामग्री से होगा एसएचडब्लूपी का प्रभावी क्रियान्वयन
उदयपुर 3 जनवरी। जिले में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में डाइट द्वारा संचालित स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) सामग्री का वितरण किया जाएगा। डाइट प्रिंसिपल डीईओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि विद्यालयों में एसएचडब्लू प्रोग्राम को प्रभावी बनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यालय उदयपुर के प्रभारी अधिकारी डॉ अशोक आदित्य के निर्देशन में डाइट को आईईसी सामग्री उपलब्ध कराई गई है।
डाइट में प्रोग्राम की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ मृदुला तिवारी के अनुसार उदयपुर तथा सलूंबर जिले में संचालित स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम से संबंधित 1662 विद्यालयों को इस सामग्री के तहत सीबीईओ स्तर से एक-एक बंडल दिया जाएगा, जिसमें 8 प्रकार के चार्ट्स सम्मिलित होंगे। इन चार्ट्स को विद्यालयों में प्रदर्शित किया जा सकेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!