राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन उदयपुर आए, राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में की शिरकत

उदयपुर, 27 नवंबर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के चैयरमेन श्री अंतर सिंह आर्य बुधवार को उदयपुर पहुंचे, उन्होंने चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत की तथा विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता रही टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनकी हौसलाफजाई की।

इस अवसर पर श्री आर्य ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जनजाति बच्चों में खेलकूद की विशिष्ट प्रतिभा होती है ,इनकी जीवन शैली प्रकृति से जुड़ी हुई होने के कारण इनकी क्षमता तुलनात्मक रूप से अधिक होती है। श्री आर्य ने कहा कि जनजाति युवा पढ़ लिखकर अपने गांव, जिले तथा राज्य का नाम रोशन करें इससे देश का नाम अपने आप रोशन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ये समाज की भावी पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि देश को सशक्त बनाएं। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उदाहरण देते हुए कहा कि आज देश में सर्वोच्च पद पर एक आदिवासी महिला आसीन है यह समाज के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधि महाविद्यालय डीन प्रोफेसर आनन्द पालीवाल ने की , विशिष्ठ अतिथि के रूप में भीमराज पटेल सचिव क्रीड़ा मंडल मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उपस्थित रहे।  उपायुक्त रागीनी डामोर, टीएडी उपायुक्त रागिनी डामोर, समाजसेवी सन्तोष मीणा, राकेश कुमार दुबे, राजीव सक्सेना, अंकित कुमार सैन, गोवर्धन मुंडे आदि मौजूद रहे।

ये रही विजेता टीमें
जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में अनुसूचित क्षेत्र के 7 जिलों के 1300 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग जिसमें प्रमुख रूप से तीरंदाजी, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स सहित 8 खेलों में युवाओं ने अपना दमखम दिखाया।प्रतियोगिता के आज आयोजित हुए विभिन्न खेल मुकाबले के परिणाम में हॉकी में बालक एवं बालिका वर्ग में उदयपुर विजेता, डूंगरपुर बालक वर्ग, बांसवाड़ा बालिका वर्ग में उपविजेता एवं कबड्डी छात्रा वर्ग उदयपुर बालक वर्ग में डूंगरपुर विजेता एवं खो-खो में उदयपुर बालक एवं बालिका विजेता रहे फुटबॉल में विजेता बांसवाड़ा, उपविजेता उदयपुर, तृतीय स्थान डुंगरपुर रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!