जिले में दो स्थानीय अवकाश घोषित
उदयपुर, 26 दिसंबर। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के आदेशानुसार वर्ष 2025 के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं। इस आदेश के तहत गुरुवार 24 जुलाई को हरियाली अमावस्या एवं बुधवार 3 सितंबर को जलझूलनी एकादशी के अवसर पर जिले में अवकाश रहेगा।
सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश 27 को उदयपुर में
उदयपुर, 26 दिसंबर। भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित 27 दिसंबर के अपराह्न 2ः30 बजे सपरिवार वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे उदयपुर प्रवास के पश्चात 29 दिसंबर को अपराह्न 03.05 बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी को 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी करवाना जरूरी
उदयपुर, 26 दिसंबर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर नियत की गई है। जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि सभी पात्र सदस्य अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार से पोस मशीन के माध्यम से समस्त सदस्यों की ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसरण में शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाई जा रही है। नियत तिथि तक ई-केवाईसी नहीं कराये जाने की स्थिति में लाभार्थियों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटा दिए जाएंगे।
31 जनवरी तक चलेगा गिव अप अभियान
डीएसओ भटनागर ने यह भी बताया कि वर्तमान में जिले में गिव अप अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा के अपात्र लाभार्थियों विशेषतः आयकर दाता, राज्य व केन्द्रीय सरकारी कर्मी व चारपहिया वाहन धारक द्वारा स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ त्यागने का अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को 21 जनवरी तक अपना नाम स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से हटाने को कहा गया है। इसके बाद श्रेणियों के अपात्र परिवार के चिन्हीकरण हेतु सर्वे करवाया जाएगा। सर्वे में अपात्र पाये जाने पर परिवारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
अटल जन सेवा शिविरों में मिली राहत
ब्लॉक स्तर पर हुए आयोजन, सुशासन की दोहराई शपथ
उदयपुर, 26 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिले भर में पंचायत समिति मुख्यालयों पर विशेष अटल जन सेवा शिविरों का आयोजन हुआ। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अटल जन सेवा शिविरों का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ। शिविर स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ दोहराई। शिविर के दौरान आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण करते हुए उन्हें राहत प्रदान की गई।