सत्संग सुनने जा रही महिला से छीनी चेन, 2 गिरफ्तार

उदयपुर, 28 अक्टूबर : शहर की सवीना थाना पुलिस ने चेन स्नैचिंग के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार राजकुमारी भावनानी ने बीते 3 अक्टूबर को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया ​था कि वह अपने घर से स्कूटी लेकर सेक्टर—13 में सत्संग सुनने के लिए गई थी। सत्संग भवन के सामने जब वह अपनी स्कूटी खड़ी कर रही थी, तभी पीछे से आए बाइक​ सवार दो बदमाश उसकी चेन झपट ले गए। घटना के दौरान आधी चेन महिला के हाथ में रह गई और आधी बदमाश लूट ले गए। मामले में कार्रवाई करते सवीना थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान शुभम पुत्र गोपाल निवासी रेगरों का मोहल्ला थाना नरेना जिला दुदु और हेमान उर्फ अली पुत्र अहमद निवासी भीम राजसमन्द हाल ब्यावर के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध चेन स्नैचिंग के कुल 10 प्रकरण दर्ज हैं। मामले में अनुसंधान जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!