अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर किया शतायु मतदाताओं का सम्मान

कई मतदाताओं का घर-घर जाकर किया अभिनंदन
उदयपुर, 01 अक्टूबर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में शतायु मतदाताओं का सम्मान किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल और उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़ के निर्देशन में जिले के गोगुन्दा, झाडोल, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर शहर, वल्लभनगर, मावली तथा सलूम्बर विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मुख्यालयों पर सम्मान समारोह आयोजित हुए। इसमें क्षेत्र के 100 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके मतदाताओं का पगड़ी व उपरणा पहनाकर स्वागत किया तथा उन्हें निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेषित सम्मान पत्र भेंट किए। इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र के लिए मतदाताओं का विशेष महत्व है। वरिष्ठ मतदाता लोकतंत्र की धरोहर हैं। उनका सम्मान लोकतंत्र का सम्मान है।
घर-घर जाकर किया सम्मान
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार मंगलवार को जिले भर में वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया गया। इसमें अधिकांश शतायु मतदाता स्वास्थ्य कारणों से कार्यक्रम स्थलों तक नहीं पहुंच पाए। इस पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारी आदि ने उनके घर जाकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर इन मतदाताओं और परिजनों के चेहरे खिल उठे। परिजनों ने इस पहल का स्वागत करते हुए प्रशासन और निर्वाचन आयोग का आभार व्यक्त किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!