सीसीआरटी ने चलाया स्वच्छता अभियान-दूध तलाई और लव कुश वाटिका में किया श्रमदान

उदयपुर, 25 दिसंबर। सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र ने रविवार को स्वच्छता अभियान चलाते हुए शहर के दूध तलाई और लव कुश वाटिका परिसर में श्रमदान किया और सफाई की। केंद्र के परामर्शक ओपी शर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत वन विभाग में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सहयोग से दूध तलाई, लव कुश वाटिका में ट्रेल करते हुए पॉलिथीन व अन्य सामग्री को एकत्रित कर सफाई कार्य किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पर्यावरणविद डॉ सतीश शर्मा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी प्रदान कर उन्हें प्रेरित किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आई एफ एस वीर पाल सिंह राणा, शरद अग्रवाल, ओम प्रकाश शर्मा,  अरुण सोनी, पक्षी वेद विनय दवे, सुनील भंडारी, हितेश पानेरी इत्यादि ने भाग लिया। इस अवसर पर मौजूद समस्त प्रबुद्ध जनों व विद्यार्थियों ने शहर के हर स्थान को साफ व प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प लिया।

सीसीआरटी परामर्शक ओपी शर्मा ने बताया कि 26 दिसंबर को इसी अभियान के अन्तर्गत बर्ड पार्क गुलाब बाग में सुबह 10 बजे श्रमदान, सफाई कार्यक्रम व विद्यार्थियों के बीच स्वच्छ भारत अभियान संबंधित क्विज प्रतियोगिता रखी जाएगी जिसका रजिस्ट्रेशन 10:30 तक स्थल पर किया जाएगा तथा प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओ को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!