सीबीएसई कल्याण खेल संगठन ने रजत पदक जीता

67वें स्कूल गेम्स फेडरेशन शतरंज चैंपियनशिप
5 खिलाड़ी राजस्थान के हैं और 4 खिलाड़ी उदयपुर शहर के
उदयपुर।  तमिलनाडु (वेल्लोर) में आयोजित अंडर 19 लड़कों की शतरंज चैंपियनशिप में 67वें स्कूल गेम्स फेडरेशन में रजत पदक जीता। चेस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि प्रशिक्षक आयुष जैन के मार्गदर्शन में सीबीएसई कल्याण खेल संगठन ने 26 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर तक आयोजित अंडर 19 लड़कों की शतरंज चैंपियनशिप में 67वें स्कूल गेम्स फेडरेशन में रजत पदक जीता। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्याभवन के स्कूल के वृषांक चौहान ने बोर्ड चार पर 6 मैचों में से 5 अंक, सेंट एंथोनी विद्यालय के अरुण कटारिया ने दूसरे बोर्ड पर खेलते हुए 5 मैचों में से 4.5 अंक, महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के आयुष भोजक ने 5वें बोर्ड पर खेलते हुए 3 मैचों में 2 अंक, द स्टडी स्कूल के  प्रणय चोर्डिया ने 3 बोर्ड पर खेलते हुए 5 मैचों में से 1 अंक अर्जित किया। यश भराड़िया ने पहले बोर्ड पर खेलते हुए 5 मैचों में से 4 अंक बनाए। राजस्थान राज्य शतरंज के कार्यकारिणी सदस्य शतरंज प्रशिक्षक व विकास साहू ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की 27 राज्य और संबद्ध इकाइयां थीं, 6 राउंड में से टीम ने 4 राउंड जीते और दो ड्रॉ रहे और रजत पदक जीता। पहले राउंड में हमने सीआईएससीई को 3-1 से हराया। राउंड 2 में हम हरियाणा से 3-1 से जीते। राउंड 3 में हमने पश्चिम बंगाल से 4-0 से जीत हासिल की , राउंड 4 में हमने तमिलनाडु से 2-2 से ड्रा खेला। राउंड 5 में हम महाराष्ट्र से 2.5 -1.5 से जीते ,राउंड 6 में हम केरल से 2-2 से ड्रा रहे। टीम में 5 खिलाड़ी शामिल हैं। सभी 5 खिलाड़ी राजस्थान के हैं और 4 खिलाड़ी उदयपुर शहर के हैं।  इस अवसर पर राजस्थान राज्य शतरंज के उपाध्यक्ष राजेंद्र तेली, निलेश कुमावत,मनीष चंडालिया, राजस्थान राज्य शतरंज के कार्यकारिणी सदस्य शतरंज प्रशिक्षक व विकास साहू व कुशाल पटेल व समस्त लेकसिटी के सदस्यों व पदाधिकारी द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई   
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!