
करीब 26 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
थाना प्रतापनगरः-जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकासशर्मा द्वाराअवैध मादक पदार्थो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्रीमती शिप्राराजावत वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में मांगीलाल, उ.नि. प्रभारी अधिकारी, थाना प्रतापनगर मय टीम द्वारा आज दिनांक 17.11.2022 को दौराने गश्त सुखानाका रोड से विक्रम राज पिता राजेन्द्र निवासी नाकोडा नगर प्रथम, धाउजी का बावडी, प्रतापनगर जिला उदयपुर को 02 कट्टो में कुल 26.400 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। टीम सदस्यः- 01. मांगीलाल, उ.नि. प्रभारी अधिकारी, थाना प्रतापनगर। 02. राजीव शर्मा…