5 नवम्बर को उदयपुर में सजेगा श्याम दरबार
कार्तिक शुक्ल एकादषी को अवतरित हुए प्रभु श्याम 4 नवम्बर को खाटू श्याम नगर में उमड़ेगा जन सैलाब शीश के दानी श्रीश्याम बाबा का संक्षिप्त जीवन परिचय (मंदिर के शीलालेख से प्राप्त सर्वाधिक संक्षिप्त परिचय) ‘‘फाल्गुन शुक्ल द्वादशी खाटूश्याम ने किया शीश का महादान’’ उदयपुर, 2 नवम्बर। द्वापर के अन्तिम चरण में हस्तिनापुर में कौरव एवं पाण्डव राज्य करते थे। पाण्डवों के वनवास काल में भीम का विवाह हिडिम्बा के साथ हुआ उसके एक पुत्र हुआ। जिसका नाम घटोत्कच रखा गया। पाण्डवों का राज्याभिषेक होने पर घटोत्कच का ‘‘कामकटंका’’ के साथ विवाह और उससे कार्तिक शुक्ल एकादशी को बर्बरीक का…