
शुचिता, कर्मठता व संघर्षशील जीवन का पर्याय रहे भानुकुमार शस्त्री
भानुकुमार शास्त्री की पुण्यतिथि (24 फरवरी ) पर विशेष: सदैव उन्नत व प्रखर रहा राजनीति नभ का ‘भानु’ भारतीय जनसंघ की स्थापना से लेकर जनता पार्टी और फिर भारतीय जनता पार्टी की यात्रा के एक कर्मठ योद्वा, संस्थापक सदस्य भानुकुमार शास्त्री का महाप्रयाण प्रदेश जनसंघ व भाजपा में कद्दावर राजनेता रहे। संघ के साधारण स्वयंसेवक से लेकर मुख्य शिक्षक, कार्यवाह, नगर कार्यवाह बाद में पार्षद, नगर परिषद् उपसभापति, विधायक, सांसद, निगम बोर्ड के अध्यक्ष व काबीना मंत्री का दर्जा उनकी लम्बी राजनैतिक यात्रा के पड़ाव रहे। लगातार संघर्ष व तत्कालीन प्रभुत्व सम्पन्न दल कांग्रेस के मुकाबले अपने दल की न्यून…