राजस्थान का पुनर्जागरण: विरासत संरक्षण और सतत पर्यटन के लिए एक सुंदर योजना
राइजिंग राजस्थान: भारत की अमर धरोहर के लिए एक नई सुबह ; क्रांतिकारी सुझाव परिचय: कालजयी महिमा की दृष्टि राजस्थान—ऊँचे किलों, महलों, शांत झीलों और अद्भुत वास्तुशिल्प का प्रदेश—भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जीता-जागता प्रमाण है। लेकिन इस भव्यता के पीछे एक मौन संकट छिपा है। प्राचीन बावड़ियां, घाट, औधियां, हवेलियां, मंदिर और छतरियां जैसे अनगिनत ऐतिहासिक धरोहर धीरे-धीरे जर्जर हो रही हैं। यहां तक कि राजस्थान की जीवनरेखा मानी जाने वाली झीलें और जलाशय भी उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। इस क्षरण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार को एक साहसिक और परिवर्तनकारी पहल का नेतृत्व करना…