
मानसी वाकल के गेट खोल किया परीक्षण
उदयपुर, 20 मई/मानसून पूर्व तकनीकी तौर पर परीक्षण के मद्देनजर झाड़ोल के गोराणा स्थित मानसी वाकल बांध के गेट शुक्रवार दोपहर खोले गए। डेम सेप्टी मेन्युअल के अनुसार डेम पर लगे गेट को प्रतिवर्ष मानसून से पूर्व खोलकर गेट का ऑपरेशन टेस्ट किया जाता है। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता रामपाल जीनगर, सहायक अभियंता ललित जोशी, दिव्या मेहता और निर्मल शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।