
61 फीट उंचा सजेगा श्याम दरबार, 22 फीट पर विराजेंगे बाबा श्याम
दरबार का निर्माण आज सुबह भूमि पूजन के साथमेवाडी गोखडे की तरह मंच पर बनाए जाएंगे मंदिरउदयपुर। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से 4 जून को यहां टाउन हाॅल प्रांगण में होने वाले सातवें भव्य श्री श्याम महोत्सव में सजने वाले बाबा श्याम के दरबार का निर्माण बुधवार एक जून को भूमि पूजन के साथ शुरु हो जाएगा। इस बार बाबा का दरबार 61 फीट उंचा होगा जिस पर 22 फीट की उंचाई पर प्रथम मंजिल पर अंखड ज्योत दरबार सजाया जाएगा।श्री श्याम मित्र मंडल के शुभम गर्ग ने बताया कि टाउनहाॅल में बुधवार को सुबह महोत्सव स्थल पर…