
उदयपुर के दर्शन ने लॉन टेनिस मैराथन में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
कलक्टर मीणा ने दर्शन का किया सम्मानउदयपुर, 1 जून। उदयपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र दर्शन सिंह बिष्ट ने लोंगेस्ट लॉन टेनिस मैराथन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। दर्शन ने बताया कि उदयपुर के नवरतन स्थित वैकुण्ठा अकेडमी में 15 घंटे 30 मिनट लगातार टेनिस खेल कर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हैं। इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने दर्शन सिंह मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कलक्टर ने दर्शन को बधाई देते हुए उसकी उपलब्धि को जिले का गौरव और अन्य खेल प्रतिभाओं के लिए प्रोत्साहनदायी बताया। इस अवसर पर समाजसेवी पीयूष कच्छावा व दर्शन के पिता…