कृषि विभाग की खण्ड स्तरीय कार्यशाला 27 को बोटवट में
उदयपुर, 20 मई/कृषि आयुक्तालय के निर्देशानुसार विभाग की खंड स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार 27 मई को कृषि अनुसंधान केंद्र बोटवट बांसवाड़ा में सुबह 10.30 बजे आयोजित होगी। कृषि विस्तार खंड उदयपुर के संयुक्त निदेशक भूरालाल पाटीदार ने बताया कि उपनिदेशक कृषि एवं सहायक निदेशक सहित समस्त कृषि अधिकारी इस कार्यशाला में भाग लेंगे। कार्यशाला के तकनीकी सत्र में अधिकारी अपने क्षेत्र से संबंधित फसल व मौसम स्थिति, कीट व्याधि प्रकोप, आदान व्यवस्था आदि सामयिक जानकारी के साथ क्षेत्रीय समस्याओं पर अपना फीडबैक देते हुए कलस्टर वार पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करेंगे।