तीन दिवसीय ग्रामीण आवासीय वनशाला शिविर का आयोजन
-550 विद्यार्थी ग्रामीण संस्कृति, परम्परा व विरासत से होंगे रूबरू -विद्यार्थी गांवों की समस्या जान समाधान की दिशा में होंगे परिपक्व -आवासीय वनशाला शिविर में जाने वाले विद्यार्थियों के दल को कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना -गांवों में बसती है देश की आत्मा - प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर 18 दिसम्बर /जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से सिरोही स्थित पावापुरी विजय पताका धाम में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण आवासीय वनशाला शिविर में भाग लेने वाले 550 विद्यार्थियों के दल को बुधवार को मुख्य…