
*मावली उपखंड कार्यालय के सामने किंग सेना ने फांसी के फंदे लटकाए*
- कहा सरकार ने मांगें नहीं मानी तो एक-एक करके फंदे पर झूल जाएंगे - अनशन स्थल के नीम के पेड़ों पर डाले फांसी के फंदे - आमरण अनशन के दूसरे दिन 2 ग्रामीण और बैठे भूख हड़ताल पर - आमरण अनशनकारियों की संख्या बढ़कर 13 हुई - जिला प्रशासन ने अनशनकारियों की स्वास्थ्य जांच नहीं की - सैंकड़ों की तादाद में अनशन स्थल पर उमड़ते ग्रामीण उदयपुर। माही बांध व मानसी नदी का पानी मेवाड़ में लाने और बागोलिया बांध को भरने के लिए बीते सोमवार से मावली उपखंड कार्यालय पर धऱने पर बैठे अनशकारियों ने घोषणा की है…