
भारतीय नववर्ष का पोस्टर विमोचन संतों ने किया
उदयपुर, 25 फरवरी । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष का कार्यक्रम भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति और नगर निगम उदयपुर के तत्वावधान में दिनाक 23/03/2023 को दोपहर 2 बजे भव्य शोभायात्रा का पोस्टर विमोचन आज जगदीश मंदिर में पूज्य संतों के कर कमलों से हुआ। आज से शहर व आप पास के गांव में यह पोस्टर, बैनर और झंडे वितरण होना प्रारंभ होगा। महानगर संयोजक कपिल चित्तौड़ा ने बताया कि महंत सुंदर दास जी हरिहर आश्रम, गुलाब बाग ,महंत दयाराम जी, धोली बावड़ी रामद्वारा, महंत अमर गिरी जी, बालाजी मंदिर, सूरजपोल महंत इंद्रदेव दास जी, चतुर्भुज हनुमान हरिदास…