मणिपुरी ‘थौगोऊ जागोई’ अौर मराठी ‘लावणी’ रिझाएंगे दर्शकों को
-उत्तर पूर्व के राज्य की लोक संस्कृति का प्रतीक है यह डांस -महाराष्ट्र के लावणी डांस झूमने पर मजबूर कर देता है दर्शकों को उदयपुर। हवाला स्थित शिल्पग्राम में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की आेर से 21 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘शिल्पग्राम महोत्सव’ में मणिपुरी लोक नृत्य ‘थौगोऊ जागोई’ इस मर्तबा मेवाड़ में अपनी छाप जरूर छोड़ेगा। वहीं, महाराष्ट्र का ‘लावणी’ लोक नृत्य हर दर्शक में जोश भर झूमने पर मजबूर कर देगा। दरअसल, मणिपुरी लोक नृत्य ‘थौगोऊ जागोई’ लोक देवता लाई हारोबा को खुश करने, या कहें रिझाने के लिए किया जाता है। कहते हैं,…