राजसमंद जिले में विभिन मामलों में हुए प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी श्री सुखलाल पिता हरीलाल प्रजापत निवासी कछवाई बाग निचली ओडन नाथद्वारा ने विरूद्व अज्ञात अभियुक्त द्वारा प्रार्थी का ट्रैक्टर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है। पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी श्री सुरेष् पिता माधवलाल जाट उम्र 40 साल पैषा खेती निवासी पछमता थाना रेलमगरा ने विरूद्व दिपक उर्फ दिपुडा पिता किषनलाल जाट निवासी पछमता थाना रेलमगरा द्वारा प्रार्थी को आडे फिर रोक मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है। पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थीया श्रीमति सागर पत्नी लालू राम जी…