आयुर्वेद परामर्श शिविर का आयोजन
राजसमंद। राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा परिसर में लघु पंचकर्म चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर आयोजन आज शुक्रवार को किया गया। शिविर का शुभारम्भ बैक ऑफ बडौदा शाखा नाथद्वारा बादल सिंह चैधरी व ओमप्रकाश जोशी रिटा.अध्यापक एवं पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. हरीश गहलोत के सानिध्य में दीप प्रज्जवलित कर के किया गया। यह जानकारी शिविर प्रभारी डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड ने दी। उन्होने बताया कि शिविर में डॉ. दिव्यप्रकाश स्वर्णकार व डॉ. गीताजंली के द्वारा वात रोग जैसे घुटनो का दर्द, गर्दन व कन्धे का दर्द, कमर दर्द रोग से संबंधित 57 रोगीयों की निःशुल्क जांच कर चिकित्सा परामर्श व…