राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, 2011 के तहत हुई 12 आवेदनों में 24 लाख की सहायता राशि स्वीकृत
राजसमंद। राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, 2011 के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार करने हेतु दिनांक 01.02.2023 को समय 04ः00. पीएम पर श्री आलोक सुरोलिया , अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमन्द की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन जिला एवं सेशन न्यायाधीश के अवकाशगार में किया गया। श्री मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द ने बताया कि उक्त बैठक में प्राप्त 16 आवेदन पत्रों पर गहन विचार विमर्श करने हेतु कमेटी के समक्ष रखे गये जिनमे से 12 पोक्सो, बलात्कार इत्यादि प्रकरणों में 24,00000( चोैब्बीस लाख) रू की पीड़ित प्रतिकर राशि स्वीकृत…