सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं व सुजस एप के बारे में दी जानकारी
राजसमंद। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में सवांद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी भारत मीणा ने विद्यार्थियों को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी तथा सुजस एप की उपयोगिता बतायीं। उन्होंने बताया की सुजस एप की मदद से राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। सुजस एप पर प्रतिदिन सुजस ई-बुलेटिन, सुजस वीडियो बुलेटिन और सुजस ऑडियो बुलेटिन प्रसारित किये जाते है। इसके साथ ही एप पर सुजस मासिक पत्रिका,पूर्व के…