जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी मतदान की प्रेरणा
प्रतापगढ़, 5 दिसम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुहागपुरा के स्काउट एसपीसी और एनएसएस के छात्रों के द्वारा 17 वर्ष से अधिक एवं 18 वर्ष आयु के मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। प्रधानाचार्य विक्रम कोठारी ने बताया कि विद्यालय के करीब 300 छात्राओं ने रैली में भाग लिया एवं 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर शनिवार के दिन उन ग्रामीणों को जिनकी उम्र 17 वर्ष से अधिक और 18 की हो गयी है, उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के प्रदर्शन के दौरान प्रभारी किरणबाला रावत, मनोज कुमार, जमनालाल मेघवाल, तहसीलदार सतीश पाटीदार और बीएलओ सुपरवाइजर…