
भीलवाड़ा : 5100 अखंड दीपों की रोशनी में गूंजेगा मां दुर्गा का नाम, वैदिक विद्वानों द्वारा होंगे विविध अनुष्ठान
हिंदू राष्ट्र की कामना हेतु हरि शेवा आश्रम में चैत्र नवरात्रि पर होंगे विशेष आयोजन भीलवाड़ा, पेसवानी। हरि शेवा उदासीन आश्रम, सनातन मंदिर, भीलवाड़ा में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर इस बार राष्ट्र रक्षा और हिंदू राष्ट्र की कामना के उद्देश्य से एक भव्य आध्यात्मिक आयोजन किया जा रहा है। 30 मार्च से शुरू हो रहे इस महापर्व में 31 वैदिक ब्राह्मणों की टोली द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं विविध पूजन-पाठों की श्रंखला संपन्न होगी। काशी और वृंदावन से पधारे आचार्य सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में दो शतचंडी पाठ, सवा लाख महामृत्युंजय जाप, रामचरितमानस नवान्ह पारायण, नित्य मंडल पूजन, रुद्राभिषेक,…